TECHNO FACTs

Sunday 14 October 2018

Stunting kaise seekhe


Saturday 29 September 2018

iPhone XS और iPhone XS Max की सेल आज से भारत में शुरू

iPhone XS और iPhone XS Max की बिक्री आज से भारत में शुरू होगी। आईफोन Xएस और आईफोन Xएस मैक्स ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलेगा। iPhone 2018 मॉडल की सेल शाम 6 बजे से शुरू होगी। iPhone XS की भारत में शुरुआती कीमत 99,900 रुपये है और iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। 21 सितंबर से दोनों आईफोन मॉडल की प्री-ऑर्डर बुकिंग Flipkart, Airtel ऑनलाइट स्टोर और Jio.com पर हो रही थी। ऐप्पल के ऑथराइज्ड डिस्ट्रिब्युटर ने भी स्मार्टफोन पर मिलने वाले ईएमआई ऑफर्स को लिस्ट कर दिया है। बता दें कि प्री-ऑर्डर बुकिंग के साथ ही फ्लिपकार्ट ने एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर को भी लिस्ट किया था। Airtel ने भी फोन के साथ मिलने वाले कैशबैक ऑफर्स को लिस्ट किया था। ऐप्पल के ये दोनों ही वेरिएंट डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आते हैं।
 

iPhone XS, iPhone XS Max की भारत में कीमत

भारत में आईफोन Xएस की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में आपको 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट का दाम 1,14,900 रुपये है और 512 जीबी वेरिएंट को 1,34,900 रुपये में बेचा जाएगा। iPhone XS Max की कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में आपको 64 जीबी वेरिएंट मिलेगा। मैक्स मॉडल के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। 10एस मैक्स का 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,44,900 रुपये का है। एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर बुकिंग के साथ एक्सिस बैंक और सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है। 12 महीने या 24 महीने की ईएमआई पर ही कैशबैक मिलेगा। बिना ईएमआई वाली ट्रांजेक्शन पर 5X रीवार्ड प्वाइटंस मिलेंगे।

एयरटेल पर आपको विकल्प मिलेगा कि 28 सितंबर को शाम 6 बजे आप चाहे तो घर के पास मौजूद एयरटेल स्टोर से भी हैंडसेट को जाकर ले सकते हैं। अगर आपको जल्दी नहीं है तो फोन आपके पते पर डिलीवर हो जाएगा। Flipkart पर सभी आईफोन मॉडल पर 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। एचडीएफसी बैंक, आरबीएल और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से फोन को प्री-ऑर्डर करने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शुरुआती ईएमआई प्रतिमाह 4,149 रुपये से शुरू है। इसके अलावा Jio.com पर iPhone XS और iPhone XS Max के सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर को लिस्ट किया गया था। सेल शुरू होने के साथ ही डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।
 

iPhone XS, iPhone XS Max स्पेसिफिकेशन व फीचर

आईफोन Xएस में 5.8 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 2436x1125 पिक्सल है। इस फोन में भी डिस्प्ले नॉच है, 2017 वाले iPhone X की तरह। दूसरी तरफ, आईफोन Xएस मैक्स में 6.5 इंच का सुपर रेटिना ओलेड डिस्प्ले है। इसमें भी डिस्प्ले नॉच है। दोनों ही हैंडसेट ऐप्पल के लेटेस्ट ए12 बायोनिक प्रोसेसर पर चलेंगे। इसमें 7 नैनोमीटर चिप का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर में 6 कोर सीपीयू है। 4 कोर वाला जीपीयू है। न्यूरल इंजन भी चिपसेट का हिस्सा है। iPhone XS और iPhone XS Max की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प होंगे- 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। लॉन्च इवेंट कंपनी ने इन फोन के रैम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन पुरानी रिपोर्ट्स में 4 जीबी रैम दिए जाने के दावे किए गए हैं। मार्केट में फोन आने के बाद ही इस संबंध में खुलासा हो सकेगा। दोनों ही फोन स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आते हैं और किनारों पर ग्लास केसिंग है, iPhone X की तरह।

2018 के आईफोन रेंज के साथ Apple ने टच आईडी की छुट्टी कर दी है। तीनों ही वेरिएंट सेकेंड जेनरेशन फेस आईडी के साथ आते हैं। यानी फोन यूज़र के चेहरे से अनलॉक हो जाएगा। इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी, प्रॉपराइट्री हार्डवेर और अल्गोरिदम का इस्तेमाल होता है। दोनों ही मिलिट्री ग्रेड मेटेरियल से बनाए गए हैं। ये आईपी 68 रेटिंग से लैस हैं। ये दोनों फोन स्टीरियो साउंड के साथ आते हैं। iPhone XS और iPhone XS Max के कैमरे अपग्रेड हो गए हैं। दोनों ही फोन दो रियर कैमरे के साथ आते हैं। आईफोन 10एस में एक 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला कैमरा है। सेकेंडरी सेंसर भी 12 मेगापिक्सल का है। यह टेलीफोटो कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइज़ेशन से लैस हैं। ये बेहतर ट्रू टोन फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर 7 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है।

Jio और Airtel को Idea की चुनौती, 149 रुपये में मिलेगा 33 जीबी डेटा

Reliance Jio और Airtel से मुकाबले के लिए Idea Cellular ने एक नया रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है। याद करा दें कि Vodafone और आइडिया का मर्जर हो चुका है। आइडिया ने 149 रुपये का नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, यह प्लान डेटा, वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। कंपनी का यह कॉम्बो पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। कुछ दिनों पहले आइडिया-वोडाफोन ने चुनिंदा सर्किल के लिए 6 कॉम्बो पैक लॉन्च किए हैं। यह प्लान टॉकटाइम, डेटा और अन्य सुविधाओं से लैस हैं, इन पैक्स की वैधता 28 दिनों से 84 दिनों के बीच है।

28 दिन की वैधता वाला Idea का 149 रुपये प्रीपेड प्लान 33 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है। Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन में 250 मिनट और एक सप्ताह में 1000 मिनट ही दिए जाएंगे। Idea का यह पैक कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना यूजर्स के लिए है। Idea 149 रुपये वाले प्लान के टक्कर में Airtel और Jio के पास भी इसी दाम में रीचार्ज प्लान मौजूद हैं।

Reliance Jio के 149 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी 4जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान की वैधता 28 दिन की है, इसका मतलब कुल मिलाकर आपको 42 जीबी डेटा मिलेगा जो आइडिया के 33 जीबी डेटा से अधिक है। इसके अलावा आइडिया प्लान में कॉलिंग की सीमा निर्धारित है लेकिन रिलायंस जियो में ऐसा नहीं है। अब बात Airtel रीचार्ज प्लान की। एयरटेल प्रतिदिन 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा देता है। यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको कुल मिलाकर 28 जीबी डेटा मिलेगा। एयरटेल और आइडिया के बीच के प्राइस वार में Idea ज्यादा डेटा ऑफर करता है।
 

Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro से कितना बेहतर है Realme 2 Pro?

Oppo के सब ब्रांड रियलमी ने हाल ही में Realme 2 Pro को भारत में लॉन्च किया है। रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन रैम, प्रोसेसर, कैमरा और अन्य विभाग अपने पुराने मॉडल का अपग्रेड है। Realme 2 Pro के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, 8 जीबी तक रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। रियलमी की शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है। इस दाम में Realme 2 Pro की सीधी भिड़ंत Xiaomi Mi A2 और Vivo V9 Pro जैसे स्मार्टफोन से होगी। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
 

Realme 2 Pro बनाम Xiaomi Mi A2 बनाम Vivo V9 Pro की भारत में कीमत

रियलमी 2 प्रो की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है इसे ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के बारे में कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का हिस्सा होने के कारण इस फोन पर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से करीब 4,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा।

शाओमी मी ए2 की भारत में कीमत 16,999 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई है।यह एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया, मी डॉट कॉम, मी होम स्टोर और मी के अधिकृत रिटेल स्टोर में बेचा जाएगा।

वीवो वी9 प्रो को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। हालांकि, अमेज़न द ग्रेट इंडिय फेस्टिवल सेल के दौरान वीवो वी9 प्रो 17,990 रुपये में बेचा जाएगा। को ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। यह मार्केट में अमेज़न इंडिया और वीवो ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होगा।
 

Realme 2 Pro vs Xiaomi Mi A2 vs Vivo V9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

नए Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। डुअल-सिम शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, फोन में 6 जीबी तक रैम होंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक होगी। इस स्मार्टफोन की अहम खासियत कैमरे हैं। बेहतर फोटोग्राफी के लिए ये आर्टफिशियल इंटेलिजेंस के साथ आते हैं। Mi A2 में एआई से लैस 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एफ/1.75 अपर्चर, फिक्स्ड फोकल लेंथ और सॉफ्ट एलईडी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर एआई डुअल कैमरा सेटअप है।

प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा सेटअप फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन के पिछले और अगले हिस्से पर मौज़ूद कैमरे एआई सीन रिकग्निशन के साथ आते हैं ताकि फोटो बेहतर कलर के साथ आएं। इसके अलावा फ्रंट और रियर कैमरे एआई पोर्ट्रेट मोड से लैस हैं। इसके अलावा एआई बैकग्राउंड बोकेह और एआई स्मार्ट ब्यूटी 4.0 जैसे फीचर दिए गए हैं। हैंडसेट में फेस अनलॉक फीचर है और फिंगरप्रिंट सेंसर भी पिछले हिस्से पर मौज़ूद है।

स्मार्टफोन की बैटरी 3000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। शाओमी मी ए2 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई ए/बी/जी/एन/एसी, वाई-फाई डायरेक्ट, मीराकास्ट, ब्लूटूथ 5.0, आईआर एमीटर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। बता दें कि इस बार फोन में कोई 3.5 एमएम हेडफोन जैक नहीं है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.7x75.4x7.3 मिलीमीटर है और वज़न 168 ग्राम।

डुअल सिम Vivo V9 Pro आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का (1080x2280 पिक्सल) फुलव्यू डिस्प्ले 2.0 है। यह स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर एआईई प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। डिस्प्ले पैनल में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। वीवो वी9 प्रो में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर है।

फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें एआई सेल्फी लाइटिंग और एआई फेस ब्यूटी फीचर भी है। Vivo V9 Pro में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं। Vivo V9 Pro की बैटरी 3260 एमएएच की है। फोन का डाइमेंशन 154.81x75.03x7.89 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम है।

Redmi Note 6 Pro, Realme 2 Pro, Nokia 6.1 Plus और Motorola One Power में कौन बेहतर?

हैंडसेट निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में Redmi Note 6 Pro को लॉन्च किया है। इस लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन से थाइलैंड में पर्दा उठाया गया है। यह हैंडसेट Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वर्जन है। यह डुअल सेल्फी-कैमरा सेटअप, 19:9 नॉच डिस्प्ले, बेहतर रियर सेंसर, बड़े डिस्प्ले और एआई आधारित फीचर से लैस है। हालांकि, Redmi Note 6 Pro में भी स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो पुराने फोन का भी हिस्सा था। यह कंपनी के आधिकारिक मी फोरम पर सार्वजनिक कर दिया गया है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत 6,990 थाइलैंड भाट (करीब 15,700 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस दाम में Redmi Note 6 Pro की सीधी भिड़ंत Realme 2 ProNokia 6.1 Plus और Motorola One Power से होगी।
 

Realme 2 Pro बनाम Redmi Note 6 Pro बनाम Nokia 6.1 Plus बनाम Motorola One Power: भारत में कीमत

Redmi Note 6 Pro की कीमत 6,990 थाइलैंड भाट (करीब 15,700 रुपये) है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इस फोन के अन्य वेरिएंट से अभी तक पर्दा नहीं उठा है। फोन को थाइलैंड मार्केट में ब्लैक, ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है। Redmi Note 6 Pro भारत में कब तक लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी? इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रियलमी 2 प्रो की कीमत 13,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को बेचा जाएगा। हैंडसेट के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 15,990 रुपये है। Realme 2 Pro का सबसे पावरफुल वेरिएंट 17,990 रुपये का है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस है। रियलमी 2 की तरह यह फोन भी एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 11 अक्टूबर से उपलब्ध होगा। इसे ब्लैक सी, ब्लू ओसियन और आइस लेक रंग में बेचा जाएगा। लॉन्च ऑफर के बारे में कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल का हिस्सा होने के कारण इस फोन पर ग्राहक एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर कैशबैक पाएंगे। इसके अलावा रिलायंस जियो की ओर से करीब 4,000 रुपये का फायदा दिया जाएगा

Nokia 6.1 Plus को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा यह नोकिया के अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। इस दाम में आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।

Motorola One Power को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। इसका सिर्फ एक वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स Flipkart पर 15 अक्टूबर से मिलेगा।
 

Realme 2 Pro vs Redmi Note 6 Pro vs Nokia 6.1 Plus vs Motorola One Power के स्पेसिफिकेशन

Redmi Note 6 Pro एंड्रॉयड पर आधारित मीयूआई पर चलता है। इसमें 6.26 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी फुल स्क्रीन पैनल है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और कंपनी 86 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो हासिल करने में कामयाब रही है। स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास है। स्मार्टफोन में 14एनएम ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। इसके साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। संभव है कि इसके और वेरिएंट भी होंगे, लेकिन उन्हें अभी नहीं लॉन्च किया गया है।

अब बात कैमरे की। Xiaomi Redmi Note 6 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल सेंसर डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स और एआई पोर्ट्रेट 2.0 के साथ आता है। फ्रंट पैनल पर भी दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। पहले की तरह यह फोन भी 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसके बारे में फुल-चार्ज होने पर दो दिन तक साथ निभाने का वादा किया गया है।

डुअल-सिम रियलमी 2 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। पिक्सल डेनसिटी 409 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 660 एआईई ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस हैंडसेट के तीन वेरिेएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। ज़रूरत पड़ने पर सभी वेरिेएंट में 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात कैमरा सेटअप की। Realme 2 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर, 6पी लेंस और सोनी आईएमएक्स398 सेंसर से लैस है। इसके साथ जुगलंबदी में मौज़ूद है 2 मेगापिक्सल का सेंसर। यूज़र 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर है। यह एआई ब्यूटी 2.0 से लैस है। पोर्ट्रेट मोड के लिए कैमरा में एआई फीचर दिए गए हैं। फोन फ्रंट और रियर कैमरे के साथ एआर स्टीकर्स को सपोर्ट करता है। Realme 2 Pro में लाइट एंड डिस्टेंस सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप और जियोमैगनेटिक सेंसर दिया गया है। रियलमी 2 प्रो का डाइमेंशन 156.7x74.0x8.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 174 ग्राम। रियलमी 2 प्रो की बैटरी 3500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में यूएसबी ओटीजी, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ, 4जी वीओएलटीई और जीपीएस शामिल हैं।

Nokia X6 को सबसे पहले चीन में मई महीने में लॉन्च किया गया था और Nokia 6.1 Plus इसी हैंडसेट का एंड्रॉयड वन वेरिएंट है। इसका मतलब है कि डुअल-सिम (नैनो) Nokia 6.1 Plus एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 5.8 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 के प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में डिस्प्ले नॉच मौज़ूद है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं।

Nokia 6.1 Plus डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें एआई फीचर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। नोकिया 6.1 प्लस के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। हैंडसेट में 3060 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट के चार्जर के साथ आता है। यह फोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज कर देगा। ऐसा क्विक चार्ज 3.0 के कारण संभव होता है। हैंडसेट का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर है।

मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2246 पिक्सल) एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है। इसका भी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी में 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। Motorola One Power में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। बैटरी 5000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के पिछले हिस्से पर है।

Lenovo Z5 Pro होगा 1 अक्टूबर को लॉन्च|| jugadiindia

हैंडसेट निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द अपना पहला स्लाइडर कैमरे वाला स्मार्टफोन Lenovo Z5 Pro को लॉन्च करेगी। कंपनी के प्रबंधक ने इस बात को कंफर्म किया है कि लेनोवो जेड5 प्रो 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। याद करा दें कि वीपी चैंग चेन ने जून में लॉन्च हुए Lenovo Z5 के लॉन्च से पहले कई टीजर जारी किए थे। लेनोवो जेड5 को लेकर ऐसा कहा जाता था कि यह डिस्प्ले नॉच डिजाइन, बड़ी बैटरी और 4 टीबी स्टोरेज वाला फोन होगा। लेकिन जब Lenovo Z5 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया तो इनमें से कोई भी फीचर हैंडसेट में मौजूद नहीं था।  

बीजिंग में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी के एक प्रबंधक ने Lenovo Z5 Pro को सबके सामने प्रस्तुत किया। तस्वीर देखने से पता चलता है कि लेनोवो का यह हैंडसेट नॉच डिजाइन के साथ आएगा। चीनी वेबसाइट Weibo पर कहा गया कि लेनोवो जेड5 प्रो को चीन में 1 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस दिन को चीन में नेशनल डे के रूप में भी मनाया जाता है।

Weibo पर Lenovo Z5 Pro की एक वीडियो भी लीक हुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लेनोवा के इस हैंडसेट में Oppo Find X की तरह स्लाइडर कैमरा दिया जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कैमरा को ऊपर-नीचे आसानी से स्लाइड किया जा सकता है। गौर करने वाली बात यहां यह है कि ओप्पो फाइंड एक्स में मोटर लगी है जो कैमरा को स्लाइड करने में मदद करती है। लेकिन लेनोवो जेड 5 प्रो में ऐसा नहीं है, इसमें आपको खुद से ही कैमरा को स्लाइड करना होगा। Lenovo Z5 Pro के आधिकारिक स्पेसिफिकेशन और कीमत से पर्दा लॉन्च इवेंट वाले दिन ही उठेगा।
 

Nokia 9 की वास्तविक तस्वीर और कीमत लीक

HMD Global का अगला फ्लैगशिप हैंडसेट Nokia 9 से संबंधित अभी तक कई लीक रिपोर्ट, तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। अब हाल ही में नोकिया 9 की वास्तविक तस्वीर और कीमत सामने आई है। चीनी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट Weibo पर नई लीक तस्वीर सामने आई है। साइट पर एक यूजर ने नोकिया 9 के फ्रंट और बैक पैनल की तस्वीर को पोस्ट किया है। लीक से मिली जानकारी के अनुसार, Nokia 9 की शुरुआती कीमत 4,799 चीनी युआन (लगभग 50,600 रुपये) है। Nokia 9 की वास्तविक तस्वीर कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीर से मिलती जुलती है। बैक पैनल पर पांच रियर कैमरा सेटअप के साथ Zeiss ऑप्टिक्स और एलईडी फ्लैश नजर आ रही है। इस बार केवल एचएमडी ग्लोबल के फ्लैगशिप हैंडसेट का बैक पैनल ही नहीं बल्कि फ्रंट पैनल की तस्वीर भी सामने आई है। Nokia 9 का फ्रंट पैनल Nokia 8 Sirocco से काफी मिलता जुलता है।

ऐसी संभावना है कि इस हैंडसेट को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2019 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन अभी कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। MWC 2017 के दौरान वापसी करने के बाद HMD Global ने अभी तक नोकिया ब्रांड का ऐसा कोई भी फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च नहीं किया जिस पर सभी की नजरें ठिकी हों। नोकिया 9 के कैमरा सेअटप की वजह से यह स्मार्टफोन थोड़ा अलग है, यही वजह  कि हर कोई इस फोन से संबंधित हर छोटी से छोटी बात जानने के लिए उत्सुक है।

कुछ समय पहले नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट की तस्वीर चीनी वेबसाइट ITHome के फोरम पेज पर सामने आई थी। तस्वीर में नोकिया 9 का मॉडल नंबर TA-1094 दिखाई दे रहा है। एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इस बात का जिक्र था कि हैंडसेट में देरी का कारण पेंटा लेंस कैमरा सेटअप है। बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज सेंसर, दो 16 मेगापिक्सल सेंसर, और पांचवा सेंसर 8 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए यह हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6 जीबी रैम और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। यह मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है- 64 जीबी और 256 जीबी।